निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का भावुक समापन

विधायक ब्यास कश्यप बोले—“मंच ने सेवा को साधना बना दिया, 108 जरूरतमंदों में आज लौटी नई उम्मीद”

जांजगीर-चांपा// मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा जांजगीर–नैला द्वारा स्व. रामेश्वर लाल सिंघानिया ‘नेताजी’ की स्मृति में सत्संग भवन वीआईपी सीटी के सामने आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन आज भावनाओं और मानवता से भरे वातावरण में हुआ।अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप मौजूद रहे। कार्यक्रम में इंजीनियर रवि पांडेय, भाजपा नेता एवं मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, अग्रवाल सेवा समिति अध्यक्ष संजय भोपालपुरिया, केसरीदेवी सुल्तानिया, गुलाब अग्रवाल, शंकर सिंघानिया, पवन सिंघानिया मौजूद रहे। इस अवसर पर जांजगीर–चाम्पा विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि “मारवाड़ी युवा मंच ने जिन ज़रूरतमंदों के जीवन में नई रौशनी जगाई है, वह केवल सेवा नहीं—जीवन को फिर से जीने की प्रेरणा है। 108 हितग्राहियों की आंखों में लौटती चमक इस शिविर की वास्तविक सफलता है।”मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने भावुक शब्दों में कहा कि सेवा ही मंच की परंपरा है। लोगों के जीवन में आशा की नई अलख जगाना ही हमारा उद्देश्य है, जरूरतमंदों का सहारा बनना हमारी परंपरा है। मंच की सेवा केवल कार्यक्रम नहीं—दिलों का रिश्ता है। मंच से जुड़ाव मेरे लिए सम्मान नहीं, बल्कि हृदय का संबंध है।इंजीनियर रवि पाण्डेय ने मंच की टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा का ऐसा अनुशासित और संवेदनशील रूप देखने को कम मिलता है।समापन कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन पूनम अग्रवाल ने दिया, जबकि आभार प्रदर्शन दीपक सिंघानिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन विक्रांत अग्रवाल ने किया। आयोजन में आकाश सिंघानिया, नवदीप अग्रवाल, निकुंज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संजय सुल्तानिया, अरमान शर्मा, अनुराग शर्मा, मयंक शर्मा, हिमांशु अग्रवाल, अक्षय बंसल, तुषार अग्रवाल, पूनम जागनी, मनीषा अग्रवाल, बबीता गर्ग तथा पिंकी शर्मा, प्रिया सोनी श्याम, शिखा, कल्याणी, मनीषा जगनी, बबीता धानुका, मधु शर्मा, तनु जिंदल, सहित पूरी टीम लगातार जुटी रही। शिविर में 108 हितग्राहियों को लाभ मिला जिसमें 85 को कृत्रिम हाथ, 10 को कान की मशीन, 8 को बैसाखी, 5 जरूरतमंदों को स्टिक प्रदान की गई।जिन जरूरतमंदों को मारवाड़ी युवा मंच ने उपकरण उपलब्ध कारण उनकी भावुकता उनके चेहरे से झलक रही थी कोई बातों से व्यक्त कर सके या ना कर सके पर चेहरे के भाव बता रहे थे कि मारवाड़ी युवा मंच ने उन्हें नई ऊर्जा प्रदान कर दी है।मंच ने शहरवासियों और सहयोगियों का आभार जताते हुए समाज सेवा के इस सिलसिले को जारी रखने का संकल्प दोहराया।



