सक्ती-

स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल स्टेशन पारा में हुआ सायकल वितरण

img 20251202 wa07082395854343712115967 Console Corptech

सक्ती // स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल स्टेशन पारा सक्ती में 45 छात्राओ को साइकिल वितरण किया गया।छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत स्टेशन पारा शक्ति में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के पैंतालीस छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गवेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय नामदेव और पूर्व पार्षद सरला निराला उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को स्कूल आने-जाने में असुविधा ना हो, सही समय में शाला पहुंचे,इस हेतु छत्तीसगढ़ की सरकार इस योजना को सतत चला रही है जिससे आप लोगों को स्कूल आने जाने में आसानी हो !आप  सभी बच्चे अपनी शिक्षा के स्तर को सतत  बढ़ाएं, अपने लक्ष्य निर्धारित करें और अच्छे अंक लाने प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है, उसी प्रकार से स्कूल के सभी बच्चों को पढ़ाई कर परीक्षा में अच्छे अंक लाने लगातार प्रयास करना चाहिए ।शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धनंजय नामदेव ने छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छे से पढ़ाई करे ,पढ़ाई में ज्यादा समय देवे जितना ध्यान लगाकर पढेंगे  आप हमेशा अच्छे अंकों में सफलता प्राप्त करेंगे एवं अपने स्कूल का मातापिता गुरुजनों का नाम रोशन करे।विद्यालय के प्राचार्य सुरेश जायसवाल ने विद्यालय को एक पवित्र मंदिर बताया, छात्राओं को प्रेरित किया और शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपने कर्तव्य को सही ढंग से निर्वहन करने के लिए कहा।वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती आई खलखो ने छात्राओं को निरंतर लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने और अच्छे नंबर में उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक लोकेश्वर नाथ जगत ,लवचंद देवांगन, डी के केवट, उषा किरण कोसले, मनीषा चंद्रा, बानो मैडम, नैंसी शर्मा, श्रीमती निरजा नामदेव एवं  विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

img 20251202 wa0709426561796511827157 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button