जांजगीर चाम्पा

गांव कनाई में बड़ा हादसा — कुएं में गिरने से दो बच्चों की मौत

जांजगीर-चांपा //  कनाई गांव में बीते मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव में खेलते समय प्रिंसी सूर्यवंशी और अस्मिता सूर्यवंशी अचानक पास स्थित कुएं में गिर गईं, जिसके बाद दोनों की डूबकर मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मृत बच्चों की उम्र क्रमशः 4 वर्ष और 5 वर्ष थी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मौके से बच्चों को इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गए जहां डॉक्टरों के द्वारा जांच उपरांत दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है।स्थानीय पुलिस ने मामले में पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक का माहौल व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button