कापन :-शिक्षा प्रोत्साहन समिति छत्तीसगढ़ अघरिया समाज में वेल विशर फाउंडेशन के सदस्य हुए सम्मानित

जांजगीर-चांपा // वेल विशर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य श्री मोहन सिंह कश्यप अपनी बहुमुखी प्रतिभा के कारण सम्मानित हुए। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र सिंह मुख्य प्रबंधक सेवानिवृत्ति एस ई सी एल विशिष्ट अतिथि श्री भुनेश्वर नायक संयुक्त संचालक वित्त खनिज साधन रायपुर एवं श्री लक्ष्मी नारायण पटेल उपसंचालक वित्त आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर श्री गेंद सिंह कौशिक संचालक शिक्षा प्रोत्साहन समिति, सह संचालक श्री राजेंद्र कश्यप एवं विशेष आमंत्रित अतिथिगण के उपस्थिति में इनका सम्मान हुआ बता दें कि मोहन सिंह कश्यप शिक्षा,संस्कृति ,खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों, तथा छत्तीसगढ़ी फिल्म में अपनी भूमिका निभा चुके हैं वे वेल विशर फाउंडेशन से जुड़कर लगातार क्षेत्र में सेवा कार्य में अग्रसर रहते हैं। वेल विशर फाउंडेशन के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।




