जांजगीर चाम्पा

”रक्तदान शिविर के साथ सड़क सुरक्षा माह” का शुभारंभ जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा आज सी- मार्ट परिसर जांजगीर में किया जाएगा

रक्तदान करें किंतु सड़कों पर नहीं की थीम पर बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान एक ऐसा महादान है, जिससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है

रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10.00 बजे से शुभारंभ किया जाएगा

img 20251231 wa05351376433590232354151 Console Corptech



जिसमें जिले के सभी समाज के संगठनों के सदस्य रक्तदान शिविर एवं सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में शामिल होंगे

जांजगीर-चांपा // पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन पुलिस द्वारा किया जाता है, जो 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी तक यातायात जागरुकता रथ के माध्यम से जिले के अलग अलग जगहों पर पहुंचकर यातायात नियमों के संबंध में लोगों जानकारी दी जाएगी।

इसी क्रम में जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा  कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ दिनांक 01.01.2026 को दोपहर 12.00 बजे जांजगीर कचहरी चौक के सी-मार्ट परिसर में किया जायेगा।

थीम- जिले में इसकी शुरुवात *रक्तदान करें किंतु सड़कों पर नहीं* इस थीम के साथ की जाएगी। अर्थात व्यक्ति को अपना रक्त सड़क दुर्घटनाओं में व्यर्थ न गवांकर उसका सदुपयोग विपत्ति में, संकट में ग्रस्त व्यक्तियों की मदद करने में करना चाहिए।

*रक्तदान शिविर एवं सड़क सुरक्षा माह* कार्यक्रम के अवसर पर जांजगीर पुलिस अपील करती हैं कि पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिक सभी बढ़- चढ़कर भाग ले और स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश करे।

*सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य*

यातायात जागरूकता पर विशेष जोर देते हुए नागरिकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने तथा मोबाइल फोन का उपयोग वाहन चलाते समय न करने, साथ ही, नाबालिगों को वाहन न देने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button