सक्ती-

आबकारी वृत्त सक्ती  के ग्राम जुड़गा में अवैध शराब फैक्ट्री पर आबकारी टीम की वर्ष 2025 सबसे बड़ी कार्यवाही

सक्ती // नव वर्ष और आगामी छेरछेरा त्यौहार को देखते हुए कलेक्टर जिला शक्ति के मार्गदर्शन और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी शक्ति के निर्देश पर अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनी हेतु आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया है ।जिस पर आज दिनांक 31.12.2025 को आबकारी वृत्त सक्ती में  संयुक्त टीम द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई है।सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नये वर्ष के उपलक्ष्य में ग्राम जुड़गा में नाले के किनारे अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए टीम का गठन कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल नें अपनी टीम सहित जुड़गा के नाला किनारे दबिश दी जहां आबकारी टीम को आता देख कुछ संदिग्ध व्यक्ति भाग खड़े हुए वहां पर दबिश देने पर 5 चढ़ी हुई महुआ शराब बनाने की भट्टी बरामद की गई जिसमें महुआ शराब बन रहा था साथ ही बनाने वाले व्यक्ति महुआ शराब को ले जाने में असफल रहे वहां आसपास झाड़ियां में छुपा कर रखा लगभग 115 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।इसी प्रकार महुआ शराब बनाने के लिए उपयोग में आने वाले 20 बोरियों में 500 किलोग्राम महुआ लाहन मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया इस महुआ लाहन से सैकड़ो लीटर महुआ शराब बनाई जानी थी आबकारी विभाग के द्वारा लगातार ऐसे स्थान पर दबिश दी जा रही है आबकारी विभाग के कार्यवाही से भय खाकर लोग अब अपने घरों पर महुआ शराब का निर्माण नहीं कर रहे हैं बल्कि दूर दराज के नाला और जंगलों वाले स्थान का उपयोग करते हैं ताकि वह पकड़ में ना आ सके लगातार इस प्रकार की कार्यवाही आबकारी विभाग के द्वारा जारी रहेगीउपरोक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक कोमल सिदार, आबकारी उपनिरीक्षक घनश्याम प्रधान, मुख्य आरक्षक आबकारी रघुनाथ पैकरा, विष्णु कौशिक, परसराम, कमलेश, बसंती चौधरी,नगर सैनिक वीरेंद्र यादव सहित ग्राम पंचायत जुड़गा के सरपंच, पंचों , कोटवार एवं ग्राम वासियों का सहयोग सराहनीय रहा‌।

img 20251231 wa05486487204631106635893 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button