जांजगीर चाम्पा

यात्री सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर चांपा स्टेशन का निरीक्षण ग्राउंड लेवल पर पहुंचकर यात्रियों की समस्याएं सुन रहे मंडल सुरक्षा आयुक्त

जांजगीर-चांपा //  जिले के रेलवे जंक्शन चांपा में मंडल सुरक्षा आयुक्त सौरव कुमार द्वारा अपने कार्यक्षेत्र का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा यात्रियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा।मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में यात्रियों से जुड़ी समस्याएं प्राथमिकता में हैं, विशेषकर पैसेंजर ट्रेनों से संबंधित सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां या समस्याएं सामने आ रही हैं, उन्हें नोट किया जा रहा है, ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा सके।उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान प्राप्त जानकारियों को उच्च अधिकारियों एवं डीआरएम के संज्ञान में लाया जाएगा और आवश्यक सुधार के लिए प्रयास किए जाएंगे। वर्तमान में चांपा रेलवे क्षेत्र सुचारू रूप से संचालित हो रहा है और रेलवे प्रशासन बेहतर सेवाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है।मंडल सुरक्षा आयुक्त ने महिला सुरक्षा को लेकर भी जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में महिला कांस्टेबलों की संख्या में कमी है, लेकिन बहुत जल्द यह कमी दूर कर ली जाएगी। इससे महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर सुरक्षा एवं सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी।निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राउंड लेवल पर जाकर जमीनी हकीकत को समझा और कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button