रायपुर

कमिश्नरेट रायपुर में पैदल पेट्रोलिंग एवं संदिग्ध चेकिंग अभियान

रायपुर // असामाजिक तत्वों एवं अड्डेबाजों के विरुद्ध विशेष चेकिंग समूह में खड़े संदिग्ध व्यक्तियों की जांच,दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग,पुलिस कमिश्नर महोदय, रायपुर के निर्देशानुसार कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु विजिबल पुलिसिंग के तहत पैदल पेट्रोलिंग एवं संदिग्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान DCP (WEST) श्री संदीप पटेल के नेतृत्व में ADCP श्री राहुल देव शर्मा एवं संबंधित ACPs के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। इस दौरान संभावित अड्डेबाजी स्थलों, पान ठेलों तथा समूह में खड़े संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की गई। साथ ही प्रमुख चौराहों पर दोपहिया वाहनों की जांच की गई।

“”थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत””

लिली चौक, पटेल पारा, महाराजबांध तालाब, कुशालपुर एवं बुधेश्वर चौक क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर वाहनों की जांच की गई।

“”थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत””

कुकुरबेड़ा एवं महंत तालाब क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच की गई।

“”थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत””

गुरमुख सिंह नगर क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग एवं निगरानी की गई तथा असामाजिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गई।अभियान के दौरान आम नागरिकों से संवाद कर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक समझाइश दी गई। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं जनविश्वास को मजबूत करना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button