सक्ती-

आबकारी वृत्त सक्ती की अवैध शराब कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई

सक्ती // कलेक्टर के निर्देश पर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 30/01/26 को आबकारी वृत्त सक्ती  में दौरान गश्त मुखबिर द्वारा *चंद्र कुमार ढ़ाबा, NH 49 ग्राम डोंगिया* में *चंद्र कुमार बघेल पिता रामचरण बघेल* उम्र 37 वर्ष के द्वारा अपने ढ़ाबे में देशी और महुआ शराब को ग्राहकों को विक्रय करने के लिए रखने की मुखबिर सूचना पर तत्काल मय स्टाफ जांच कार्यवाही करने पर उसके ढ़ाबे और घर की तलाशी लेने पर गाय कोठा में एक गड्ढे में छिपकर रखा *22 नग देशी प्लेन मदिरा पाव प्रत्येक में 180 मिली लीटर  मदिरा कुल 3.96 लीटर देशी प्लेन शराब* और *कूलर में छिपा कर रखा 26 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक में 200 मिली लीटर महुआ शराब कुल 5.20 लीटर महुआ शराब *कुल 9.16 लीटर शराब* बरामद होने से धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल निरुद्ध किया गया।उपरोक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल के नेतृत्व में   आबकारी मुख्य आरक्षक रघुनाथ पैकरा,आबकारी स्टाफ परस, बसंती और नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button