सक्ती-

नगर पंचायत बाराद्वार उपाध्यक्ष के ऊपर प्राणघातक हमला पुलिस की टीम तत्काल संज्ञान लेकर लगी पतासाजी में

आरोपी प्रकाश मोंगरे घटना कर मौका वारदात से फरार




सक्ती – दिनांक – 19.07.23 को सुबह करीब 5:45 बजे विजय सूर्यवंशी, (नगर पंचायत उपाध्यक्ष बाराद्वार), बिजली स्टेशन मुक्त राजा बाराद्वार के पास चाय ठेले में बैठकर चाय पी रहे थे, इसी दौरान आरोपी प्रकाश मोंगरे पिता चेतराम मोगरे उम्र करीबन 20 वर्ष, निवासी मुक्ता राजा बाराद्वार के द्वारा विजय सूर्यवंशी के ऊपर टंगिया से प्राणघातक हमला किए जिससे उसके दोनो कंधे पर गहरी चोट आई है, मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा बीच-बचाव किया गया आरोपी द्वारा घटना कारित कर तुरंत वहां से फरार हो गया है विजय सूर्यवंशी का तत्काल उपचार कराया गया तथा उनके रिपोर्ट पर आरोपी प्रकाश मोगरे के विरुद्ध थाना बाराद्वार में धारा 307 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना का संज्ञान तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो द्वारा लेकर थाना प्रभारी बाराद्वार को तथा साइबर टीम को आरोपी की पतासाजी हेतु लगाया गया है, विजय सूर्यवंशी का हालत खतरे से बाहर है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button