जांजगीर चाम्पा

जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय मुख्य समारोह

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण

उत्कृष्ट गौठान तिलई को प्रदान की गई 25 हजार रुपए की पुरस्कार राशि

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

जांजगीर-चांपा, 15 अगस्त 2023/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज शासकीय हाईस्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम विभाग मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम के संदेश का वाचन किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं तथा बधाई दी। समारोह में मुख्य अतिथि के कर-कमलों से शांति और सद्भावना और विविधता में एकता और शांति का प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। मुख्य अतिथि डॉ. डहरिया ने इस दौरान शहीदों के परिजनों को शॉल तथा श्रीफल से तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और गौठान समितियों को सम्मानित किया। उन्होंने नागरिकों के उपचार के लिए 2 नये एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक जांजगीर एवं नेताप्रतिपक्ष श्री नारायण प्रसाद चंदेल, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक सोनी सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डॉ डहरिया ने तिलई गौठान के अध्यक्ष श्री परमानंद कौशिक को तिलई गौठान का उत्कृष्ट संचालन लिए 25 हजार रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही गौठान में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले नवगवां (बलौदा), गोविन्दा (बम्हनीडीह), मुड़पार ब (पामगढ़) और खोखरा (नवागढ़) गौठान के अध्यक्ष सम्मानित हुए। इसी प्रकार उत्कष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृति कार्यक्रम में प्रथम स्वामी आत्मानंद क्रमांक 02, द्वितीय गुरूकुल इंटरनेशलन स्कूल बनारी और तृतीय जिज्ञासा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर को पुरस्कार, परेड सीनियर वर्ग में प्रथम सीएएफ 11वीं बटालियन भारत रक्षित, द्वितीय जिला पुलिस बल, तृतीय जिला महिला पुलिस बल, परेड जुनियर वर्ग में प्रथम एनसीसी ट्रूप नंब 3 जांजगीर, द्वितीय गाईड दल जांजगीर और तृतीय एनसीसी बालिका ज्ञानदीप स्कूल को प्राप्त हुए तथा मुख्यअतिथि द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमांडर श्री प्रदीप जोशी की आगुआई में परेड का मार्च पास्ट किया गया। समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री रमेश पैगवार, खाद्य आयोग के सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री हरप्रसाद साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ श्रीमती प्रीति देवीं सिंह, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, श्री दिनेश शर्मा, श्री देवेश सिंह ,नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोस्वामी , पार्षदगण, डीएफओ श्री दिनेश पटेल ,अपर कलेक्टर श्री एस पी वैध , अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं जिले वासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button