अपर कलेक्टर ने ली रेलवे अधिकारीयों और रेल संघर्ष समिति की बैठक
जांजगीर-चांपा – 27 अप्रैल 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य ने जिला कलेक्टोरेेट सभाकक्ष में रेलवे संघर्ष समिति अकलतरा के विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के मद्देनजर रेलवे अधिकारियों और रेल संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वैद्य द्वारा रेलवे संघर्ष समिति के विभिन्न मांगों और समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान रेलवे संघर्ष समिति के विभिन्न मांगों और शीघ्र रेल स्टापेज प्रारंभ करने के मांग को लेकर सहमति बनीं। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय के अमृत भारत योजना अंतर्गत विभिन्न मांगों पर सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। जिसके तहत अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा तीनों स्टेशनों को सर्व सुविधा युक्त बनाए जाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा एवम् अन्य मांगों पर रेल मंत्रालय को अवगत कराया जाएगा। बैठक में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, अकलतरा एसडीएम श्रीमती ममता यादव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री एस भारतीयन, सहायक मंडल अभियंता सेंट्रल श्री राकेश प्रसाद, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक चांपा श्री विजय कोरी, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक बिलासपुर श्री रजनीश सैमुअल, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता श्री आर पी राणा, श्री लक्ष्मण मुकीम सहित रेल संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित थे।