जांजगीर चाम्पा
नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 05 जून तक आवेदन आमंत्रित

जांजगीर-चांपा 29 मई 2025// नगर पंचायत पामगढ़ के वार्ड क्रमांक 01, 02, 13, 14, 15 व 04, 05, 06, 07 नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन करने हेतु 05 जून 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए इच्छुक एजेंसी, स्थानीय नगरीय निकाय, अन्य सहकारी समिति, प्राथमिक कृषि साख समिति, महिला स्व० सहायता समूह आवश्यक दस्तावेज व प्रस्ताव सहित निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय पामगढ़ प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आधे-अधूरे आवेदन पत्र को अमान्य किया जाएगा।