सक्ती-
छिर्राडीह ग्राम के कोटवार को हटाने के लिए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
कोटवार पर कार्रवाई नही होने पर विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार
सक्ती – नवीन जिला सक्ति के हसौद तहसील क्षेत्र आने वाले आमाकोनी के आश्रित गांव छिर्राडीह के ग्राम कोटवार को हटाने के लिए ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया, दरअसल गांव के कोटवार मदन लाल महंत पर बेजाकब्जा कर निस्तारी की जमीन को जे.सी.बी. से खेत बनाने और छाया दार पेड़ को काटने का आरोप लगा हैं। जहां शमशान घाट और निस्तारी की शासकीय जमीन को ग्राम की कोटवार द्वारा खेत बनाया जा रहा हैं जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया हैं ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कोटवार को हटाने की मांग की है। वही कोटवार के रवैये से ग्रामीणों में भारी आक्रोश हैं। ग्रामीणों ने मांग किया है कि यदि एक सपताह के अंदर कोटवार को नही हटाया जाता है तो आने वाले विधानसभा चुनाव का समस्त ग्रामवासी बहिष्कार करने की बात कही है।