अवैध रूप शराब रखने वाला आरोपी राजकुमार प्रजापति को गिर0 कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

आरोपी राजकुमार प्रजापति के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त।
सक्ती // सक्ती पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा अवैध जुआ/सट्टा तथा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदशन में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा था कि मुखबीर सूचना मिला कि कंचनपुर फूलवारी चौक के पास एक व्यक्ति अधिक मात्रा मे महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के गवाहान के विधिवत् रेड कार्यवाही कर आरोपी राजकुमार प्रजापति पिता श्या्म लाल प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी कसेरपारा सक्ती हालमु सिपाहीमुड़ा थाना सक्ती को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 02 प्लास्टिक के जरीकेन में भरा कुल जुमला 06 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। जिसे उपरोक्त कच्ची महुआ शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज/लायसेंस हो तो प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिये जाने पर कोई वैध दस्तावेज या लायसेंस नहीं होना लिखकर दिया। आरोपी राजकुमार प्रजापति का कृत्य धारा 34(2) एक्ट का घटित करना पाये जाने से कुल जुमला 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रूप्ये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी राजकुमार प्रजापति को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में प्रधान आर. विनोद कंवर, आर. यादराम चंद्रा, पवन शुक्ला, महासिंह सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।