सक्ती-

जिला एवं दूसरे जिले के कई थानों के चोरी की घटना में सक्रिय आरोपी जैजैपुर पुलिस की गिरफ्त में

मोटर साइकिल बुलेट, सोना चांदी की जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार

दिनांक  02/08/2024 नाम आरोपी (01) अमृत पटेल उर्फ पतालू पिता रामलाल उम्र 33 साल साकिन राजापारा चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा, (02) गिरधर बैरागी उर्फ राजगीर पिता सीताराम बैरागी उम्र 36 साल ग्राम पोता थाना मालखरौदा, जिला सक्ति, हाल मु. जमनीपाली फौजी चौक कोरबा जिला कोरबा, (03) अजय निषाद उर्फ सोनू पिता रेशम लाल निषाद उम्र 32 साल ग्राम वार्ड न. 09 प्रेमप्रताप कॉलोनी सिटी कोतवाली रायगढ़, (04) नागेंद्र कुमार पटेल उर्फ नागिन पिता धनीराम पटेल उम्र 24 साल ग्राम वार्ड न. 04 बंधवा तालाब ईदगाह पारा सक्ति थाना व जिला सक्ति, (05) किशन बैरागी पिता गोरेलाल बैरागी उम्र 25 साल ग्राम बरपाली,थाना उरगा, जिला कोरबा (छ. ग.)

सक्ती – (जैजैपुर)  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शैलेंद्र कुमार साहू पिता सीताराम साहू उम्र 20 साल ग्राम कोटेतरा का , थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक — 18.07.2024  के रात्रि घर के सभी सदस्य खाना खा कर सो गए थे की रात्रि करीबन 01.00 बजे 4–5 अज्ञात व्यक्ति कमरा के अंदर घुस अलमारी को तोड़कर 2,67,000 रुपए, 01 नग सोने का हार 25 ग्राम , 02 जोड़ी चांदी का पायल एवं 03 नग मोबाइल को चोरी कर ले गया है साथ ही मारपीट कर चोट पहुंचाया है। इसी तरह प्रार्थी मितेंद्र सिदार निवासी ग्राम कचंदा का थाना उपस्थित आकार अपने घर के अलमारी में रखे सोने का हार , सोने का लटकन, चांदी का पायल एवं नगदी रकम 4000 रुपए को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है , तथा इसी तरह प्रार्थी हेमंत चंद्रा ग्राम कोटेतरा का थाना उपस्थित आकार रिपोर्ट दर्ज कराया की उसके घर के परछी में रखे 01 नग बुलेट मोटर सायकल , 03 नग मोबाइल तथा 7000 रुपए को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है प्रार्थीगण के रिपोर्ट पर क्रमशः अपराध कमांक 154/2024 धारा 331(6),305(क) B.N.S. अपराध क्रमांक 155/2024 धारा  331(4), 305(क),3(5) B.N.S. 2023 तथा अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 331(4), 305(क),3(5) B.N.S. 2023 पंजीबद्ध कर माल मुलजिम पतासाजी में लिया गया इस दौरान माल मुलजिम पतासजी हेतु मुकबीर सूचना एवं सीसीटीव्ही फुटेज, कॉल डिटेल तथा साइबर टीम की मदद से संदेही अमृत पटेल निवासी राजापारा चांपा का पहचान होना पाया गया मामला गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा. पु. से.), अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल (रा. पु.से.) एवं मनीष कुंवर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ति के द्वारा माल मशरूका को बजाप्ता करने एवं आरोपीगण को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया, जिसके परिपालन में  दिनांक 01.08.2024 को मामले के संदेही अमृत पटेल एवम अजय निषाद को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर उपरोक्त आरोपीगण के साथ मिलकर थाना जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम कोटेतरा, खामहरडीह, कचंदा एवम चौकी फगुरम क्षेत्र ग्राम  सपिया , तथा दिनांक 24.07.2024 के दरमियानी रात थाना नगरदा क्षेत्र के ग्राम जर्वे में चोरी करना स्वीकार किया तब उपरोक्त सभी आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन अनुसार  अमृत पटेल के घर में चोरी किए बुलेट मोटर सायकल, सोना चांदी की जेवरात, नगदी रकम एवम गिरधर बैरागी के घर से 01 नग L.E.D. T.V. को बरामद कर जप्त किया गया आरोपीगणो द्वारा नगदी रकम और कुछ जेवरात को जुआ में हारना तथा कुछ पैसे खर्च होना बताया गया। अरोपीगणो द्वारा अपराध स्वीकार करने एवम उनके विरुद्ध साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपीगण को दिनांक 02.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार चंद्रा निरीक्षक अमित सिंह, स. उ. नि. एच. एन. ताम्रकार , आरक्षक  शत्रुघ्न जांगड़े ,  रामकुमार उरांव, प्रह्लाद सोनवानी, सायबर टीम प्र.आर. प्रेम राठौर, फारुख खान, एलेक्स मिंज, खगेश राठौर, कमलेश लहरे, पवन सांडे, दिनेश पटेल, गोविंद पटेल, संतोष मानिकपुरी,  राधेश्याम टंडन, ज्वाला नेताम, मुकेश कश्यप, मुकेश सीदार, चंदू सिडार, मनोज खटरजी, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button