विधानसभा आम निर्वाचन 2023, सक्ती जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण
मतदान कर्मी 16 नवंबर को सुबह नन्देली भांठा स्ट्रांग रूम से प्राप्त करेंगे मतदान सामग्री
बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी तैनात, सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के साथ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित
सक्ती, 15 नवम्बर 2023 / विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत दूसरे चरण के मतदान के लिए सक्ती जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मोहम्मद वाई. सफिरूल्ला के., सामान्य प्रेक्षक श्री उमाकांत त्रिपाठी, पुलिस प्रेक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार बर्णवाल एवं व्यय प्रेक्षक श्री अतुल कुमार रामदास गोखे के साथ-साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे के द्वारा निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों का सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। जिससे की सक्ती जिले में िधानसभा आम निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण व निर्बाध रूप से संपन्न हो सके। सभी मतदान कर्मियों को सुबह 07 बजे नन्देली भांठा स्ट्रांग रूम में मतदान सामग्रियों की प्राप्ति हेतु अनिवार्य रूप से पहुँचने के निर्देश दिए गए हैं।