सक्ती-

कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

*प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश*

*यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी बैठक में हुए शामिल*



सक्ती, 08मई 2023/ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मैदानी अमले को ग्रामों का भ्रमण कर गर्भवती माताओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित कराने के दिए निर्देश दिए हैं समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं पेयजल, बैठक व्यवस्था, मानव संसाधन, शौचालय, दवाईयों की उपलब्धता, चिकित्सकीय उपकरण, चिकित्सकों की उपस्थिति, बिजली आदि के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत उन्होंने निर्धारित शेड्यूल अनुसार समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करते हुवे कार्य करने के निर्देश दिए है।
इसके साथ ही जिले में कलेक्टर के निर्देशन में सर्व सक्ती अभियान चलाकर ग्रामजनों को स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक किया जा रहा है स्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन जिले में हो रहा है, स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर बनाई जा रही है। आमजनों को स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराने और ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने के लिए सोसियल हेल्थ अवेयरनेश ग्रामों में चलाया जा रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के महिला पुरुष अधिकारी कर्मचारी ,मितानिन सभी मिलकर चौपाल लगाते है और सभी ग्रामवासियों को वहा आने का आग्रह करते है। इस तरह चौपाल में उपस्थिति होकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में परिचर्चा करते है। इसका परिणाम अब आने लगा है । सक्ती जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में आम लोगो का रुझान अब बढ़ रहा है। आमजन शासन के स्वास्थ्य योजनाओं के महत्व को भी समझ रहे है और उनका लाभ उठा रहे है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खंड स्वास्थ्य अधिकारी, बीपीएम, यूनिसेफ के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button