पुण्यतिथि पर याद किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय
11 फरवरी को उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम् पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया पुण्यतिथि
अंत्योदय के उत्थान के बिना समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं..
सक्ती – जनसंघ के संस्थापक पितृ पुरुष महामना पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने आज जिला चिकित्सालय स्थित उद्यान में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्यतिथि मनाया गया
इन पलों में उपस्थित वरिष्ठ राम अवतार अग्रवाल ने पंडित जी के जीवन को सबके लिए आदर्श बताते हुए आत्मसात करने का आग्रह किया तो वहीं अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि पंडित जी का दर्शन अन्योदय की विकास पर आधारित रहा जो आज भी अंत्योदय अर्थात समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के बिना समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है तथा मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल को सामाजिक समरसता का संदेश वाहक बताया तो वही युवा नेता गोविंद देवांगन ने सबको पंडित जी के जीवन से सीख लेने आग्रह किया
इस अवसर पर नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल क मार्गो प चलकर समाज के लिए कार्य करने की बात कही तो वही पार्षद प्रतिनिधि गोविंदा निराला एवम् मनोज सोनी ने भी दीनदयाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित की दीनदयाल अमर रहे के उदघोष से वातावरण गूंज उठा इन पलों में भाजपा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।