स्वर्गीय बिसाहू दास महंत उद्यान सक्ती में मनाई गई डां. चरणदास महंत की भव्य जन्मदिन
विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने महंत जी को अपने हाथों से केक खिलाया
सक्ती – छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष एवं सक्ती विधानसभा के कांग्रेस विधायक डां. चरणदास महंत का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से स्वर्गीय बिसाहू दास महंत उद्यान सक्ती में जनसमर्थन के बीच अवतरण दिवस मनाया गया। सारा गांव निज निवास पर महंत जी ने सबसे पहले अपने माता-पिता को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की फिर तुर्री धाम में पूजा अर्चना कर तत्पश्चात उन्होंने सक्ती में हनुमान मंदिर एवं महमाया मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए असीम कामना की इस दौरान सक्ती में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत उद्यान में जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए आयोजन दौरान विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने अपने हाथों से महंत जी को उनके जन्मदिन अवसर पर अपने हाथों से केक खिलाया आयोजन के पहले डां.महंत ने सर्वप्रथम अपने पिता स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के आदमकत में श्रद्धा सुमन माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया उसके बाद उनको बधाई देने जनसमूह तथा कांग्रेस के विधायक सहित जनप्रिय लोगों द्वारा बधाई दिया गया। आपको बताते चलें कि डां. महंत ने अपने राजनीतिक कैरियर कार्यकाल में कांग्रेस स्तर पर उन्होंने कई बड़े बड़े अवधो पर पहुंचकर जनता की सेवा की है साथ ही डां. महंत जी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हैं जिन्हें राजनीतिज्ञ भी कह सकते हैं उनके समर्थक में आज भी क्षेत्र के हजारों जनसमर्थन में लोग खड़े रहते हैं जिनका जन्मदिवस हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिरों में पूजा अर्चना कर एवं अपने स्वर्गीय माता पिता को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करके अपनो और चहेते जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं के बीच हर्षोल्लास एवं उत्साह से भारी संख्या के बीच उनका जन्मदिन मनाया गया है इस बीच कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत , पुत्र सुरज महंत एवं परिवार जन मौजूद रहे उनके जन्मदिन की खुशी लोगों के चेहरे में मुस्कुराते हुए झलक रही थी साथ ही भण्डारा की व्यवस्था उद्यान में रखी गई थी जहां जन्मदिन पर पहुंचे लोगों ने भोज का भी आनंद उठाया। डां चरणदास महंत को बधाई देने उनके निज निवास सारा गांव में सवेरे से ही जन-प्रतिनिधि, विधायक, कार्यकर्ता एवं चहेते जन प्रिय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी यही नहीं जहां जहां महंत जी ने मंदिरों में पूजा अर्चना की वहां वहां लोगों की भीड़ नजर आई। डां चरणदास महंत ने मंदिरों में पूजा अर्चना करते क्षेत्र की जनता के लिए कामना की वही उन्होंने गरीबों को कंबल भी वितरित किया। इस आयोजन में कांग्रेस विधायक, जनप्रतिनिधि, परिजन, कार्यकर्ता सहित क्षेत्र के प्रियजन भारी संख्या में मौजूद रहे।