जांजगीर चाम्पा

अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जांजगीर पुलिस/आबकारी विभाग टीम की संयुक्त कार्यवाही

आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध की जा रही है कार्यवाही

रेड कार्यवाही के दौरान जिले के अलग अलग जगहों से 955 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद करने में जांजगीर पुलिस/आबकारी टीम को मिली बड़ी सफलता

शराब परिवहन में प्रयुक्त एक कार को नवागढ़ पुलिस द्वारा बरामद किया गया है

रेड कार्यवाही के दौरान लावारिश हालत में करीब 1700 किलो महुआ लहान मिलने से मौके पर ही नष्ट किया गया

अवैध शराब बिक्री के मामले में 02 महिला आरोपी सहित 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

img 20250209 1913174757623332454037404 Console Corptech



जांजगीर-चांपा  //  आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था* को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा *श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में जांजगीर पुलिस एवं आबकारी विभाग टीम द्वारा संयुक्त रूप से रेड कार्यवाही किया गया जिसमें थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार सबरिया डेरा निवासी आरोपी समारू सिंग उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 210 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना सारागांव क्षेत्र के ग्राम रोहदा निवासी उपसरपंच आरोपी संपत लाल दिवाकर उम्र 37 साल के कब्जे से 31 लीटर अवैध कच्ची महुआ थाना पामगढ़ क्षेत्र के ब्लॉक कालोनी पामगढ़ निवासी राजकुमारी ओग्रे उम्र 43 साल के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं  लावारिश हालत में 50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के देवरी डेरा में लावारिश हालत में 630 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया है। थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम कपिस्दा निवासी आरोपी गायत्री बाई चंद्रा के कब्जे से 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना नवागढ़ क्षेत्र में आरोपी रोमीत कर्स एवं रमेश साहू निवासी नवागढ़ के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया है। जुमला शराब कीमती 1,91,00/₹ एवं 1700 kg लावारिश हालत में महुआ लहान मिलने से मौके पर ही नष्ट किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पांडेय थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक सावन सारथी थाना प्रभारी सारागाव, निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, निरीक्षक राजीव श्रीवास्त थाना प्रभारी बम्हनीडीह, निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, उपनिरी कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, उपनिरी मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, ASI प्रमोद महार, नीलमणि कुसुम, आर. विकाश शर्मा, प्रवीण साहू, महिला आरक्षक मोनिका जोगी एवं आबकरी टिम से आबकारी वृत विकास पाल सान्डे, सुरेश कुमार, रमेश सिदार तथा अबकारी आरक्षक रमेश पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button