जांजगीर चाम्पा

ग्राम पंचायत नक्टीडीह भोजली महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए जैजैपुर विधायक श्री बालेश्वर साहू

img 20250810 1938596646598345882284509 Console Corptech

जांजगीर-चांपा //  जिला के बम्महनीडीह ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत नक्टीडीह में भोजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में जैजैपुर विधायक श्री बालेश्वर साहू शामिल हुए। जहां उनकी गांव के आमजनों, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं,और बच्चों द्वारा भोजली भेंटकर तथा फुल मालाओ से आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नक्टीडीह में आयोजित भव्य भोजली महोत्सव में शामिल होकर क्षेत्रवासियों को इस पारंपरिक पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं आगे उन्होंने बताया कि भोजली महोत्सव हमारी लोक संस्कृति, आपसी भाई चारे और आस्था का प्रतीक है, जो हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखता है। इस पुण्य अवसर की श्री बालेश्वर ने सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक और शुभकामनाए दी और उन्होंने भोजली मैया सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि दें हमारे प्रदेश में खुशहाली बनी रहे कामना की। छत्तीसगढ़ के इस पारंपरिक भोजली महोत्सव में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि गण, आमजन, प्रतिष्ठित नागरिक बंधु,महिलाओं सहित बच्चे भी काफी संख्या में  गांव वासियों की मौजूदगी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button