जांजगीर चाम्पा

कलेक्टर ने उप पंजीयक कार्यालय व स्कूल का किया निरीक्षण

बच्चों से पूछे सवाल, मध्यान्ह भोजन में हरी सब्जी देने के निर्देश

img 20250821 wa03455170949443476536278 Console Corptech



जांजगीर-चांपा 21 अगस्त 2025 // कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने शासकीय प्राथमिक मेहंदी पहुंचकर शिक्षकों से बच्चों को पढ़ाए जा रहे विषयों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से विभिन्न विषयों के संबंध में जानकारी ली और गणित एवं भाषा संबंधी विभिन्न प्रश्न करते हुए विद्यार्थियों से जवाब लिए। उन्होंने सही जवाब देने पर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने उपस्थित शिक्षिका को बच्चों को गणित विषय के प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास कराने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो और उसमें हरी सब्जियों शामिल करने कहा। उन्होंने स्कूल परिसर में मुनंगा का पौधा लगाने एवं किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा और पोषण दोनों बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने उप पंजीयक कार्यालय पामगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिदिन रजिस्ट्री की संख्या, नागरिकों का मिलने वाली सुविधाएं एवं ऑनलाइन नामांतरण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम पामगढ़ श्री देवेन्द्र चौधरी, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

img 20250821 wa03385618776248468735459 Console Corptech
img 20250821 wa03461554593448260273409 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button