जांजगीर चाम्पा

अग्रसेन जयंती को भव्य बनाने अग्रवाल सेवा समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

जांजगीर-चांपा// चाम्पा // चांपा अग्रवाल सेवा समिति द्वारा अग्रसेन जयंती को भव्य रूप मनाने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बताया जा रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती को अग्रवाल सेवा संघ चाम्पा द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है।  22 सितंबर को भव्य जयंती का कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से गौशाला के पास स्थित श्रीराम मंगलम भवन में आयोजित किया गया है।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति रायपुर के व्यापारी समाजसेवक बसंत अग्रवाल रहेंगे। विशिष्ठ अथिति बिल्हा के समाजसेवक गौरव अग्रवाल रहेंगे। अग्रसेन जयंती के पावन शुभ अवसर पर अग्रवाल समाज ने विविध कार्यक्रम आयोजित किये है। जिसमे अग्र प्रीमियर लीग 18 सितंबर से प्रारंभ हुई है जिसमे नन्हे चित्रकार (रंग भरो) ,पिलो गेम,डांस प्लस ,19 सितंबर को पनीर टिक्का से व्यंजन बनाना,कुर्शी दौड़,डिजिटल लूडो,अंताक्षरी,20 सितंबर को धीमी साईकल जूनियर,धीमी साईकल सिनीयर, धीमी स्कूटी महिला वर्ग के लिए,,धीमी मोटरसायकल,रंगोली प्रतियोगिताए,नोट का अंदाजा लगाओ,थम्सअप  पियो,कार्निवल आनंद मेला,तिरुपति मोटर द्वारा आयोजित वीडियो हाउजी 21 सितंबर को बास्केट बॉल, मटका फोड़, पेअर में खेले जाने वाला गेम  बोर्ड से बॉलीवुड,फैंसी ड्रेस,बाल अग्रसेन जी बनाओ,आरती की थाल सजाओ,जैसे विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किये गए है। वही 22 सितंबर को सुबह 11.30 बजे श्री अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा श्री श्याम मंदिर मोदी चौक चाम्पा से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण होते हुए श्री रामबाड़ा, गौशाला के पास ,चाम्पा में दोपहर के भोज के  साथ सम्पन्न होगी अग्रवाल सेवा संघ के सचिव अखिलेश मोदी ने समाज के बंधुओ से अपील की है कि सभी सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button