सक्ती-

सक्ती जिले के  प्रभारी मंत्री खुशवंत साहेब कल दिनांक 14 अक्टूबर को सक्ती जिले में                         

सक्ती – सक्ती जिला के प्रभारी मंत्री खुशवंत साहेब जी का प्रथम सक्ती नगर आगमन हो रहा है मंत्री जी 14 अक्टूबर को सक्ती जिले के दौरे पर रहेंगे 12:30 शिवरीनारायण, केरा,हसौद, छपोरा, मिशन चौक , पीहरिद, बंदौरा, अड़भार ,टेमर आदि स्थानों के कार्यक्रम में शामिल होंगे।कार्यक्रम समापन पश्चात सक्ती के लिए प्रस्थान शाम 6 बजे सक्ती आगमन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत उपरांत जिला भाजपा कार्यालय सक्ती में बैठक में शामिल होंगे,शाम 8 बजे रेस्ट हाउस सक्ती भोजन एवं रात्रि विश्राम दूसरे दिन 15  अक्टूबर को सुबह 9:30 को स्थानीय पत्रकारों से चर्चा 10 बजे विश्राम गृह से जिला कलेक्टर कार्यालय के लिए प्रस्थान 11 बजे से दोपहर 1 बजे  तक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।

img 20251013 wa04763536982272033240854 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button