ड्रोन से रखी जा रही दीपावली पर पैनी नजर — अध्यक्ष अग्रवाल व निरीक्षक पटेल की हाईटेक पहल से चमकी सक्ती की सुरक्षा व्यवस्था


सक्ती // दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से नगर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल एवं नगर निरीक्षक लखन पटेल के संयुक्त तत्वावधान में आज पूरे शहर में ड्रोन कैमरे से हाईटेक मॉनिटरिंग की गई।ड्रोन की नज़र से मुख्य मार्गों, बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों की लाइव वाचिंग की गई, जिससे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जा सके। नगर के विभिन्न स्थानों से प्राप्त वीडियो फुटेज के माध्यम से पुलिस और नगर पालिका की टीम ने हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखी।दीपावली की पूर्व संध्या पर इस सतर्क और तकनीकी पहल की नगरवासियों ने खुलकर सराहना की। लोगों ने कहा कि ड्रोन कैमरे से निगरानी किए जाने से सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत हुई है तथा नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है, इसे शांति और सौहार्द के साथ मनाना सबकी जिम्मेदारी है। वहीं नगर निरीक्षक लखन पटेल ने बताया कि ड्रोन मॉनिटरिंग के साथ-साथ पुलिस बल भी पूरे शहर में गश्त कर रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।सक्ती में इस हाईटेक पहल से न सिर्फ प्रशासन की सजगता दिखाई दी बल्कि दीपावली की रौनक के साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी चमक उठी।