उपस्थिति बढ़ाने माताओं को एक्टिव मदर समान से सम्मानित किया गया


जांजगीर-चांपा//(बलौदा) — छात्रों का शाला मे निरंतरता बनाये रखने हेतु जनपद प्राथमिक शाला चारपारा के प्रधानपाठक नरेश गुरूद्वान ने अभिनव पहल करते हुए माह अक्टुबर मे पूरे शाला दिवसों मे उपस्थित रहने वाले छात्रों के साथ उनके माताओं को एक्टिव मदर (सक्रिय माता) सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानपाठक नरेश गुरूद्वान ने बताया कि विगत तेरह वर्षों से शत प्रतिशत उपस्थिति देने वाले छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है। अब नई पहल करते हुए उन छात्रों के माताओं को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। कुल 31 छात्र माह अक्टुबर मे पूरे शाला दिवस उपस्थित रहे उनके माताओं को एक्टिव मदर सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानपाठक नरेश गुरूद्वान ने सभी माताओं को अपने बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए प्रतिदिन स्कूल भेजने जागुरुकता के लिए धन्यवाद देते हुए घर में पढ़ाई का कोना तैयार कर स्वस्थ वातावरण प्रदान करते हुए प्रेरित करने पर जोर दिया। एक्टिव मदर प्रतिमा भैना, प्रीति पटेल ने शाला के इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए सभी माताओं व बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजने की अपील किया एवं पढ़ाई को प्राथमिकता देने की अपील किया। श्रीमती प्रतिमा, प्रीति, सुशीला, सुनीता, सरस्वती, गंगोत्री, तेरसबाई, रजनी, सुप्रिया, पार्वती, ईश्वरी, अहिल्या, कम्लेश्वरी को एक्टिव मदर सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया साथ ही आदित्य, पीयूष, करुणा, प्रिया, रूबी, लांक्षी, दीप्ति, देवकुमार, अदिति, श्रद्धा, हरीश, आलिया, उमेश, भूपेंद्र, तुशान्त, साहिल, चुली, प्रतिक पल्लवी, होमी, नुपुर, भावना, दीपमाला, आँचल, किरण, अंजनी, शुभम, डिशा,द्रिप्ति, सुकन्या को पेन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शैक्षिक समन्वयक पुनिदास महंत, राजेंद्र थवाईत, सुप्रिया महिलाने, नरेश गुरूद्वान व छात्र, छात्राएं उपस्थित थे। सक्रिय माता सम्मान समारोह का संचालन प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान ने किया। विशेष छात्र प्रतिक, पीयूष और पल्लवी के माता के स्थान पर दादी अहिल्या व छात्रा डिशा की चाची पार्वती सम्मान लेने विशेष रूप से शामिल हुए।




