जांजगीर चाम्पा

शैक्षिक समन्वयको का बैठक सम्पन्न

जांजगीर-चांपा // ब्लाक स्तरीय समस्याओं को लेकर समस्त शैक्षिक समन्वयक बम्हनीडीह का बैठक शिक्षक सदन में सम्पन्न हुआ सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि  समस्याओं को लेकर BRC, BEO, DMC, DEO कार्यालय में ज्ञापन दिया जावेगा। ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग में अनेक योजनाएं संचालित है। साथ ही अन्य विभाग के कार्य भी समन्वयक को दिया जा रहा है।  एक तरफ गिरदावरी करने के लिए भी ड्यूटी लगाई गई है। दूसरी तरफ शिक्षा गुणवत्ता के लिए अंकेक्षण होना है। साथ ही खेल महोत्सव में पंजीयन कराने का भी दबाव है। जबकि समन्वयक को 4 दिन अध्यापन कराने को कहा जा रहा है। उसके बाद भी शैक्षिक समन्वयक को हर कार्य के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। जिसका उपस्थित समन्वयकों ने कड़ा विरोध किया तथा रणनीति बनाने आगामी बैठक दिनांक 07/10/2025 को शिक्षक सदन बम्हनीडीह में आयोजित होगा अतः समस्त शैक्षिक समन्वयक को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की गई है। बैठक में लखन लाल कश्यप, माखनलाल राठौर, परमेश्वर राठौर ,गुरु प्रसाद भतपरे, संतराम साहू, ललित मनहर, उमेश तेम्बूलकर,गोपाल जायसवाल, शरद चतुर्वेदी, टिकेश्वर कौशिक, राजेश कंवर, भूपेंद्र कश्यप, अशोक देवांगन, भूषण देवांगन, दीपक सिदार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button