जांजगीर चाम्पा
कल भारतीय जनता पार्टी मनायेगी पुरे जिले मे डांक्टर श्यामप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

जांजगीर-चांपा // कल दिनांक 23 जून 2025 को जनसंघ के संस्थापक व भाजपा के प्रेरणास्रोत परम् सम्मानीय , श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि “बलिदान दिवस” है।भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अम्बेश जांगड़े जी ने सभी मण्डल अध्यक्षो को निर्देश देते हुए कहा है कि कल दिनांक 23 जून 2025 को “बलिदान दिवस” सभी मण्डल मुख्यालयो सहित समस्त बूथों में मनाना सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा पंकज अग्रवाल द्वारा दी गई है।