जनपद पंचायत स्तर पर नवनिर्वाचित पंचों का एकदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

जांजगीर-चांपा//(बम्हनीडीह)- बीते मंगलवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत स्तर पर नवनिर्वाचित पंचों के लिए एकदिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण जनपद पंचायत बम्हनीडीह के सभाकक्ष का आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत बिर्रा एवं ग्राम पंचायत तालदेवरी के पंचों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर संध्या चौबे ने उपस्थित पंचों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र के दौरान पंचों को ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली, जिम्मेदारियों, पारदर्शिता तथा विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया गया। संध्या चौबे ने कहा कि पंच लोकतांत्रिक व्यवस्था की मूल इकाई हैं, जिनकी सक्रिय भूमिका से ही गांवों का समग्र विकास संभव है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी नव निर्वाचित पंचों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ग्राम विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बिर्रा वार्ड क्रमांक 9 के पंच ने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें पंचायती राज व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में ग्राम शासन की कार्यप्रणाली, पंचों की जिम्मेदारियां और जनहित से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर पीली बाई एकादशिया साहू (सरपंच ग्राम पंचायत बिर्रा),विमला कश्यप (उपसरपंच),एकांश पटेल (पंच वार्ड क्रमांक 09 एवं अध्यक्ष निर्माण एवं विकास कार्य समिति ग्राम पंचायत बिर्रा), बलराम कश्यप, प्रकाश देवांगन,राहुल कश्यप,धनसाय कश्यप,प्रमिला केेंवट,परमेश्वरी देवांगन,राजेश्वरी कटकवार,ममता केशरवानी,फिरतीन बाई देवांगन,विमला चौहान सहित भारी संख्या में पंचगण उपस्थित थे।





