बोरसी में महिला समिति,पंचो, नागरिकों, के साथ बैठक कर उनके समस्याओं की जानकारी ली: राजेश भारद्वाज
जांजगीर-चांपा – पामगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरसी में राजेश भारद्वाज कांग्रेसी नेता पामगढ़ विधानसभा ने ग्राम पंचायत बोरसी के महिला समिति व ग्राम पंचायत के पंचों व नागरिकों के साथ बैठक कर उनके समस्याओं को राजेश भारद्वाज ने सुना व सरकार की जितने भी योजनाओं हैं उनके बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया सरकर हर वर्ग के लोगो का खयाल रख रही है जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा गया और भारी समर्थन मिला आने वाले दिनों में विधानसभा का चुनाव है जिसे वे चाहते हैं इस बार कांग्रेस का पामगढ़ विधानसभा में विधायक बने और जो भी सरकार की योजना है उन सभी योजनाओं का आम जनता तक आसानी से पहुंच सके राजेश भारद्वाज कांग्रेस नेता के साथ सिंकु टंडन उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायण साहू नरेंद भारद्वाज छीतराम भारद्वाज पुकराम विनोद कुमार मनोज कलाराम यादव चंद्रशेखर टंडन के साथ ग्राम पंचायत में सभी महिलाएं ग्रामीण किसान आत्मनिर्भर हो रही है और सशक्तिकरण कर स्वयं को लाभ पहुंचा रही है छत्तीसगढ़ी परंपरा को संजोए हुए छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों को आर्थिक व मानसिक विकास करा रही है जिससे गांव गरीब जनता अपने आप को खुशी महसूस कर रही है