जांजगीर चाम्पा

नियमितीकरण प्राधिकारी की बैठक संपन्न

जांजगीर-चांपा 27 जून 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश की अध्यक्षता में जिला नियमितीकरण प्राधिकारी की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, सर्व एसडीएम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जांजगीर-नैला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवरीनारायण, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में नगर पालिका परिषद जांजगीर के 17, नगर पंचायत रहौद के 1, नगर तथा ग्राम निवेश के 2 प्रकरण में से 16 आवासीय प्रकरण तथा 4 गैर आवासीय प्रकरण कुल 20 प्रकरणों पर प्राधिकारी अधिकारी के समक्ष चर्चा हुई। प्रकरणों में कुल 80 लाख 82 हजार 691 रुपए शास्ति राशि अधिरोपित करते हुए प्रकरणों का निराकरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button