तालाब साफ सफाई के नाम से तालाब के मिट्टी को खफाया जा रहा औने-पौने में
मामला बलौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कमरीद का हैं,जनपद सीईओ,एस डी एम चांपा, तहसीलदार सारागांव को दिया गया संज्ञान
जांजगीर-चांपा – जनपद पंचायत बलौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कमरीद का हैं यह पुरा मामला जहां कमरीद घुसते ही रोड किनारे तालाब पड़ता है उस तालाब में साफ सफाई के नाम पर दो जे सी बी और पांच से छह ट्रेक्टरो से तालाब का मिट्टी को बिना परमिशन,बिना ग्राम पंचायत अनुमोदन के तालाब के मिट्टी को जरूरत मंदों को औने-पौने में खफाया जा रहा है जबकि सरपंच अभी गांव से बाहर हैं बावजूद गैरहाजिरी में यह कार्य हुआ इसकी सूचना चांपा-एस डी एम, सारागांव तहसीलदार को और बलौदा ब्लाक सी ई ओ को भी सौजन्य भेंट कर जानकारी दी गई जनपद पंचायत बलौदा के सी ई ओ ने तत्काल फोन से जानकारी लेकर काम को रूकवाने एवं रोजगार सहायक की मीटिंग होने वाली है जिसमें ब्लाक के सभी को निर्देशित कर दिया जाएगा कि किसी भी गांव में बिना परमिशन, ग्राम पंचायत के बिना अनुमति के बगैर कोई कार्य नहीं होना चाहिए ऐसा बलौदा ब्लाक के सी ई ओ ने कहा है तो वही कार्यवाही गाड़ियो के मालिकों पर होना चाहिए इसके बारे में सी ई ओ ने कहा मै काम बंद करवा सकता हूं यह एस डी एम का काम है, सारागांव तहसीलदार ने संज्ञान लेकर कार्यवाही की बात कही है लेकिन अब तक किसी प्रकार का कोई सुचना नहीं मिला है,एस डी एम चांपा द्वारा तहसीलदार महोदय को फोन के माध्यम से सुचित कर दिया गया था लेकिन कार्यवाही का कुछ पता नहीं चल रहा है लगता है प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नहीं होना और तहसीलदार के द्वारा कार्यवाही न करना किसी दुसरी तरफ संकेत होने की आशंका जताई जा सकती है ऐसे में सभी अवैध करने वाले का हौसला बुलंद होते रहेंगे और भ्रष्टाचार कभी रूक नहीं सकेगा।