जांजगीर चाम्पा

पी एम श्री शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला लखुर्री शाला परिसर में संकुल स्तरीय बाल,शैक्षणिक एवं टी एल एम मेला का आयोजन

जांजगीर-चांपा // मेला का शुभारंभ अतिथि के रूप में आए हुए ग्राम लखुर्री के सरपंच महोदया,DMC जांजगीर हरि राम जायसवाल,उमेश तेम्बुलकर शैक्षिक समन्वयक भंवरेली,शाला समिति के अध्यक्ष द्वारा भारत माता एवं सरस्वती माता के चित्रपट की पूजन कर किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना का  मधुर गायन संगीत शिक्षिका श्रीमती कहरा मैम द्वारा किया गया।इसी क्रम में अतिथियों का स्वागत फूलमाला,तिलक लगाकर व स्वागत गीत से किया गया।इसके बाद हरि राम जायसवाल जी मेला में आए सभी लोगों को संबोधित करते हुए बाल,शैक्षणिक एवं टी एल एम मेला के महत्व को बताए और शाला में होने वाले ऐसे आयोजनों के लिए ग्राम प्रमुख एवं शाला के समस्त शिक्षकों के प्रयासों की सराहना किए।उद्बोधन समाप्ति पश्चात सभी अतिथि एवं गणमान्य नागरिक लखुर्री संकुल अंतर्गत शास.हाई स्कूल, पूर्व मा.शाला एवं शास.प्रा.शालाओं के बच्चों द्वारा लगाए अलग – अलग विषयों के टी एल एम स्टॉल का अवलोकन करते हुए अलग – अलग व्यंजनों के फूड स्टॉल का अवलोकन किए ।फूड स्टॉल में बड़ा, आलूगुंडा,झालमुरी,फ्रेंच फ्राइस,गुपचुप,चाट, चाउमीन,मंचूरियन,चाय, मोमोस,छोले भटूरे,चना घोटाला,चना चरपटी,आदि कुल 16 स्टॉल लगाए गए थे।मेला में आए हुए सभी अतिथि,शिक्षक,शिक्षिकाएं, बच्चे,पालक एवं समुदाय के लोगों ने बाल मेला का आनंद उठाया। इसके साथ ही शैक्षणिक कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला मौहाडीह एवं लखुर्री के छात्र छात्राओं द्वारा सौरमंडल,मलेरिया, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, संज्ञा,सर्वनाम,कोण आदि पर ज्ञानवर्धक,जागरूकता एवं संदेशात्मक नाटक का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती जे एल बड़ा मैम संकुल प्रभारी एवं गोपाल प्रसाद जायसवाल शैक्षिक समन्वयक लखुर्री रहे।संकुल स्तरीय बाल, शैक्षणिक एवं टी एल एम मेला के सफल आयोजन हेतु मेला में आए सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया।

img 20251115 wa09802353809416817788816 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button