जांजगीर चाम्पा

प्रदेश सरकार शालाओं में विद्यार्थियों की पूर्ण सुविधा के लिए संकल्पित: इं. रवि पान्डे

मुख्य अतिथि के रूप में,एवं शिलान्यास के कार्यक्रम में पहुंचे अमोदा! प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव



जांजगीर-चांपा – कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव रवि पान्डे ने बताया प्रदेश सरकार शालाओं में विद्यार्थियों की पूर्ण सुविधा के लिये संकल्पित है इसी तारतम्य में प्रदेश के सभी स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की घोषणा हुई है, उक्त बातें शासकीय माध्यमिक शाला आमोदा, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला आमोदा में 32.20 लाख के अतिरिक्त कक्ष के शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही उन्होंने आगे कहा की प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार निर्णय ले रही है जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुन्दरलाल लहमोर सरपंच प्रतिनिधि, सुरेश यादव युवा नेता, त्रिलोक पिंकी सिंह, दिलीप यादव उपसरपंच भादा, खेदूपाल, हफीज अली पंच, मोहन लदेर पंच, संजय देवांगन, लक्ष्मीकांत देवांगन, सतानंद देवांगन, प्रदीप कुमार, कर्णेश यादव, बृजेश यादव, लाला यादव, सागर देवांगन, भरत वस्त्रकार, गोपाल वस्त्रकार, उमाशंकर वस्त्रकार, रोशन देवांगन, दीपक मेहरा, शुभम् मिश्रा, किशोर सिंह चौहान, रामभरोस सूर्यवंशी पंच, किशोर सिंह प्रधान पाठक मिडिल स्कूल, रथराम सूर्यवंशी, पवन कश्यप, रामानुज कश्यप आदि शामिल हुए।

IMG 20230520 WA0001 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button