बीबी फातिमा ह्यूमैनिटी फ़ाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

जांजगीर-चांपा // बीबी फातिमा ह्यूमैनिटी फ़ाउंडेशन जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) द्वारा वार्षिक पुरस्कार सम्मान समारोह शहर के ओमसिटी के सभागार में संपन्न हुआ। इंसानियत, इल्म और समाज सेवा को समर्पित संस्था ने इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाजसेवियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र सम्मान, आजन्म उपलब्धि पुरस्कार तथा उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। फ़ाउंडेशन के पदाधिकारि नमीरा मेमन ने बताया कि यह आयोजन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।फ़ाउंडेशन ने कहा कि विगत तीन वर्षों की भांति इस वर्ष भी हौसला-अफ़ज़ाई का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्था द्वारा आगे भी शिक्षा, सामाजिक जागरूकता तथा मानवता से जुड़े कार्यों को बढ़ावा देने हेतु ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही गई।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सत्यलता मिरि ने कहा कि बहुत ही गर्व का विषय है कि हमारे जिले की महिलाएं इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगो का सम्मान कर रही है यह दर्शाता है कि अब महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है यही वजह है कि बीबी फातिमा ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा विगत 3 वर्षों से इसे समाज सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जा रही है और आज इस आयोजन में शामिल हुई जहां आसपास के उत्तीर्ण किए हुए 25 बच्चियों को सम्मानित किया गया है साथ ही कुछ शिक्षिकाओं को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है आगे इस समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमंत्रित अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद प्रकाश मेरी, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शैलजा बाजपेई,श्रीमती करमिला खाखा रही।फाउंडेशन के मेंबर: शाहीन परवीन,रजिया अंजुम शेख, नमीरा मेमन,जीनत अख्तर सिद्दीकी,नाजिया नौशी अंसारी, तल्किम् शाहिना,हसीना परवीन ,शाहिना तलक़ीन अंसारी,तबस्सुम शेख इनको मिला सम्मान श्रीमती राजिया अंजुम शेख को चेंजमेकर अवार्ड ,बीबी फातिमा ह्यूमैनिटी फाउंडेशन को,सोशल एक्सीलेंस अवार्ड , श्रीमती शैलजा बाजपेई को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया,बेहतरीन शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती योगेश्वरी तंबोली,श्रीमती भावना मशीह,श्रीमती फरीदा कुरैशी,श्रीमती शबाना बानो खान , श्रीमती अल्केने खान जैसी शिक्षिकाओं का सम्मानित किया तो वही 10 वीं और 12 वीं के उत्तीर्ण करने वाली लगभग 25 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन समिति के नमीरा मेमन ने किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मिरी के शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आभार मसीह मैडम ने किया।कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती पुष्पा अनीश सिंह,धनेश्वरी जागृति,श्रीमती रजनी देवांगन,श्रीमती पूनम राय,बेटी बचाओ की संयोजिका श्रीमती संगीता पांडेय,रेखा कर्ष, श्रीमती जया मोंटू गोपाल,श्रीमती अंजू चंद्रिकापुरे, के साथ विद्यार्थी, अभिभावक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।





