जांजगीर चाम्पा

हिदु धर्म में पवित्र और दुर्लभ पुष्प -ब्रम्ह पुष्प
ब्रम्ह फूल खिला, स्वर्णकार परिवार सहित अन्यान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना की

जांजगीर-चांपा // कंचन की नगरी , चांपा की रहने वाली तथा हाईकोर्ट बिलासपुर में सीनियर एडवोकेट अशोक स्वर्णकार-श्रीमति राधिका स्वर्णकार की बहू इंजीनियर श्रीमति शीला स्वर्णकार के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय , बिलासपुर के पास स्थित निवास स्थान पर रात्रि को ब्रह्म कमल खिला । हिंदू धर्म में ब्रम्ह कमल दुर्लभ और अलौकिक पुष्प माना जाता हैं जो कि रात में ही खिलता हैं । पितृपक्ष में भगवान महादेव जी के प्रिय ब्रह्म कमल के दूसरी बार खिलने से परिवार के लोग बहुत शुभ मान रहे हैं  और सौभाग्य तथा समृद्धि का संकेत मान रहे हैं । भगवान श्रीसच्चिदानंद श्रीरामचन्द्र जी का एक नाम कमल नयन भी हैं ,उनके श्रीचरणों में हिमालय का यह दुर्लभ और अलौकिक ब्रम्ह कमल पुष्प स्वर्णकार जी के निवास पर ब्रह्म कमल कल रात्रि में खिला,जिसका श्रीमति राधिका-अशोक स्वर्णकार, श्रीमति शीला-डॉ अमित स्वर्णकार व नन्ही-सी परी शिवान्या स्वर्णकार ने विधि-विधान से पूजा-अनुष्ठानों की। गौरतलब हैं कि  इंजीनियर श्रीमति शीला डॉ अमित स्वर्णकार, साहित्यकार शशिभूषण सोनी की सुपुत्री हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button