नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने शहीदों को किया नमन
जांजगीर-चांपा 15 अगस्त 2023/ छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम विभाग मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जांजगीर मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री रमेश पैगवार, खाद्य आयोग के सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री हरप्रसाद साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ श्रीमती प्रीति देवीं सिंह, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, श्री दिनेश शर्मा, श्री देवेश सिंह ,नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोस्वामी, पार्षदगण, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने भी शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।