जांजगीर चाम्पा

माता समलेश्वरी मंदिर चांपा में अथक प्रयास समाज सेवा समिति ने चढ़ाई मनोकामना चुनरी

151मीटर लम्बी चुनरी भक्तों ने माता समलेश्वरी चाम्पा में चढ़ाई

जांजगीर-चांपा – (चांपा) अथक प्रयास समाज सेवा समिति जांजगीर-चांपा द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्वांर नवरात्रि के पावन पर्व छठ पर दिन मंगलवार को दोपहर 3 बजे मोदी चौंक चाम्पा से बाजे- गाजे नृत्य समुह, आकर्षक झांकियों के साथ जय माता दी के जयकारे के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्तगण 151 मीटर चुनरी लेकर थाना चौक होते हुए परशुराम चौंक होकर मां समलेश्वरी मंदिर चाम्पा तक मनोकामना भव्य चुनरी यात्रा निकाली।जिसमें जिलेभर के विभिन्न ब्लाकों से श्रद्धालु गण सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित हुए। इस आयोजन में शामिल हुए भक्तों के लिए दोपहर में भोजन प्रसाद की व्यवस्था अथक प्रयास समाज सेवा समिति द्वारा रखी गई थी। मनोकामना चुनरी यात्रा के भक्तों द्वारा शाम 6 बजे पुजा अर्चना कर माता समलेश्वरी मंदिर में चुनरी चढ़ाई गई। अथक प्रयास समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की मंगलकामना की गई। उक्त आयोजन में मुख्य रूप से ओंकार सिंह गहलौत, विन्धेश राठौर, धनाराम साहू, चंदन धीवर, संतोष बरेठ, सतीश राठौर, गौरीशंकर पाणी, बाबूलाल यादव, अभिनय सिंह, चैतुराम सहित विशेष आमंत्रित अतिथि बलौदा बाजार से आए संतोष यदु, मुकेश साहू, श्रीमती रूखमणी साहू, अथक प्रयास समाज सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों सहित सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें, भक्तगण शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने।

img 20241010 1443088841170600271032354 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button