जांजगीर चाम्पा

भारत रत्न स्वर्गीय डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर चांपा शहर में निकली हजारों की संख्या में भव्य रैली

जांजगीर-चांपा // चांपा शहर में संविधान निर्माता भारत रत्न स्वर्गीय बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के आसपास के गांव से हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक इस आयोजन में भाग लिया। घठोली चौंक चांपा में भव्य मंच तैयार कर सर्वप्रथम बाबा साहेब की छायाचित्र में विधिवत् पुजा अर्चना कर पुष्प अर्पित कर यह रैली मिनी माता वार्ड क्रमांक 16 के घटोली चौक से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौंक चौराहो से होते हुए गुजरी। रैली के दौरान पूरे शहर का माहौल बाबा साहेब के जयघोष और उनके आदर्शों के प्रति समर्पण से गूंज उठा।इस रैली में सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाएं, पुरुष, बच्चे – सभी बाबा साहेब की तस्वीरें, बैनर और झंडे को लेकर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उत्साहित दिखे। रैली में भाग लेने वाले लोगों ने सामाजिक समानता, शिक्षा और संविधान के रक्षक बाबा अंबेडकर के सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया।रैली के दौरान वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद दुर्गा प्रसाद कुर्रे ने बाबा साहेब की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा अंबेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार हैं जो सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रतीक हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से बाबा साहेब के विचारों को अपने जीवन में अपनाने और समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने की अपील की।पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस आयोजन ने न केवल बाबा अंबेडकर के योगदान को याद किया बल्कि उनके विचारों को जीवंत बनाए रखने का संदेश भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button