जांजगीर चाम्पा

प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ सबका विकास कहते कहते
सबका सत्यानाश कर दिया : मल्लिकार्जुन खड़गे

img 20240430 wa02258034885079239279806 Console Corptech

जांजगीर चांपा – भाजपा के दस वर्ष के शासन काल में महंगाई, गरीबी, नफरत, नोटबंदी, जीएसटी की मार से प्रधानमंत्री मोदी ने सबका सत्यानाश कर दिया उक्त बातें जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने आजादी से लेकर आज तक के भारत के विकास को बढ़ाया था सार्वजनिक उपक्रम, लोकतांत्रिक व्यवस्था सबका मान सबका सम्मान सबको अवसर की समान प्राप्ति हो इसके लिए कार्य किया नेहरू से लेकर डॉ मनमोहन सिंह ने लोकतंत्र एवम संविधान में विश्वास व्यक्त किया और संविधान संमत कार्य किया जिसकी नीव पर आज का विकास दिखाई देता है इसके पूर्व के सभ ्रधानमंत्री ने देश-विदेश में कभी भी झूठ नहीं बोला था पक्ष विपक्ष कहीं से भी असहमति की बात पर उन्हें कुचला नहीं विमर्श करते हुए देश के लिए सही रास्ता चुना जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री आपदा को भी भाषण का अवसर बना देते हैं और देशवासियों को झूठ बोलकर भरमाते हैं और यह किसी भी बहुमत प्राप्त प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र जिसे उन्होंने न्याय पत्र कहा जिसमें मुख्य रूप से किसान न्याय गारंटी ,युवा न्याय गारंटी, महतारी न्याय गारंटी, श्रमिक न्याय गारंटी, भागीदारी न्याय गारंटी के आधार पर केंद्र में सरकार चलाएंगे आप सब कांग्रेस को आशीर्वाद दीजिए यही कहने आपके बीच आया हूं और विश्वास करता हूं कि आप कांग्रेस को सात मई को वोट देंगे आपके उत्साह इस तपती गर्मी में आपकी उपस्थिति बता रही है कि कांग्रेस जीत रही है और भारी बहुमत से जीत रही है जय हिंद
जन आशीर्वाद सभा को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चुटकी लेते हुए छत्तीसगढ़ी में अपना संबोधन प्रारंभ किया और कहा कि लाइट बंद होत हे सांय सांय स्कूल म फीस लगत हे सांय सांय महंगाई बढ़त ही सांय सांय पेट्रोल के रेट बढ़त हे सांय सांय ट्रेन कैंसिल होत हे सांय सांय जमीन के रजिस्ट्री बढ़ गए सांय सांय आओ तो आओ दारु के रेट बढ़गे सांय सांय त ये दारी नरेंद्र मोदी ला करना हे टांय टांय फीश करते हुए बाय-बाय कहना है और कांग्रेस का जितना है जनता ने भी भूपेश बघेल के साथ समेतस्वर में सांय सांय सई बोलते रहे कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जांजगीर लोकसभा प्रत्याशी डॉ शिवकुमार डहरिया ने अपना अल्प उद्बोधन देकर उपस्थित जन समूह से आशीर्वाद मांगा औरअपना सारा समय राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया कार्यक्रम में जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप ,अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे कसडोल विधायक संदीप साहू पूर्व मंत्री उमेश पटेल ताम्राज्र साहू ,जनक वर्मा लोकसभा प्रभारी अर्जुन तिवारी शक्ति भाटापारा सारंगढ़ के सभी जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष पार्षद सेवादल युवक कांग्रेस मोर्चा प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button