जांजगीर चाम्पा

भारतीय जनता पार्टी सूर्यवंशी समाज के साथ-विजय शर्मा

भाजपा सरकार सूर्यवंशी समाज के हर सुख दुख में साथ खड़ी रहेगी=विष्णुदेव साय


जांजगीर-चांपा । जांजगीर दशहरा मैदान भाटापारा में सूर्यवंशी समाज के सम्मेलन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह दिखा। इस मौके पर प्रदेश के *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय* ने विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा की सूर्यवंशी समाज के विकास के लिए हमारी सरकार सदैव तत्पर रहेगी। देश के विकास में सूर्यवंशी समाज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी हर समस्या के निदान और उनके सुख दुख में हमारी सरकार सदैव खड़ी रहेगी।
इस अवसर पर प्रदेश के *उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा* ने कहा कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपना सूपड़ा साफ होते देख घबराई हुई है। इसलिए कांग्रेस लोगों में संविधान और आरक्षण खत्म होने का डर दिखाकार भ्रम फैला रही है। जबकि मोदी की गारंटी यानी भाजपा के संकल्प पत्र में कहीं भी संविधान बदलने और आरक्षण खत्म हाेने की बात नहीं लिखी है। मंच से खुद पीएम मोदी बार-बार कह रहे है कि संविधान और आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा। इसके बावजूद कांग्रेस फर्जी विडियो एडिट के जरिए सोशल मीडिया पर आरक्षण और खत्म करने की अफवाह फैला रही है। अभी हाल में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के विडियो को एडिट कर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दुष्प्रचार कर डाला कि आरक्षण और संविधान खत्म हो जाएगा। इसकी शिकायत के बाद आरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई है। कांग्रेस अब गिरी हुई राजनीति पर उतर आई है, उसका मकसद है कि किसी भी तरह से केंद्र की सत्ता पर काबिज होना। अब कांग्रेस बुरी तरह हताश है क्योंकि उसके झूठे न्याय पत्र को जनता नाकार चुकी है। इस कारण कांग्रेस तमाम तरह के प्रोपोगंडा रच रही है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने हर भाषण में अपील कर रहे है कि कांग्रेस संविधान और आरक्षण खत्म होने का डर लोगों को दिखाकर वोट पाना चाहती है। मोदी जी का नारा है कि सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास। इसी मूल मंत्र पर चलकर छत्तीसगढ़ की जनता मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए यहां की 11 की 11 लोकसभा सीटें जीता कर उनकी झोली में डालेगी सम्मेलन मे सुर्यवंशी समाज के हजारो की संख्या मे महिलाए पुरूष व भाजपा नेता व आमजन शामिल हुए जिसमे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल कोमल जंघेल मालती रात्रा मोतीलाल डहरिया राजेश ढोसले अजित गढ़वाल भुरीबाई सुर्यवंशी वेदराम रात्रे सहित उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button