सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी /अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस नया बाराद्वार में कक्षा 9 वीं के 30 छात्राओं को सायकल वितरित किया गया

सक्ती // बाराद्वार // स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सेजेस नया बराद्वार में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं की 30 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। छात्राओं को साइकिल मिलने से विद्यालय पहुँचने में आने वाली दिक्कतें कम होंगी और शिक्षा के प्रति उनका उत्साह भी बढ़ेगा। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे, उपाध्यक्ष जितेश शर्मा, SMDC अध्यक्ष अमित कलानोरिया, रमेश सिंघानिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पुनीत वर्मा, वार्ड क्रमांक 02 की पार्षद प्रीति अनिल यादव, वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद अजय सिंह राजपूत सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान उद्बोधन में नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करने एवं उनकी दूरी की समस्या दूर करने हेतु सरकार द्वारा यह योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंघानिया ने भी संबोधित करते हुए छात्राओं को बधाई दी और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर देश के विकास में योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंधन ने करते हुए छात्राओं को योजनाओं का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।




