सक्ती-

मतदाता जागरूकता के लिए 2 अगस्त को जिला स्तरीय साइकल रैली-वॉकथान का होगा आयोजन

*कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती प्रांगण से जेएलएन महाविद्यालय खेल मैदान तक रैली का होगा आयोजन*

*कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश*

सक्ती 31 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में जिले में 2 अगस्त को साइकल रैली-वॉकथान का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 7 बजे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती प्रांगण से शुरू होते हुवे पं जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान तक आयोजित होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस आयोजन में युवा वर्ग के साथ-साथ समाज के मुख्यधारा से वंचित वर्ग दिव्यांग, थर्ड जेंडर, पीवीटीजी की सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने 2 अगस्त को जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के तहत शासकीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय परिसर सक्ती में ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला तैयार करना, खेल कार्यक्रम एवं युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए प्रभारी अधिकारी शासकीय जे एल एन महाविद्यालय के प्राचार्य, जिला स्वीप नोडल अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, सीईओ और सीएमओ सक्ती होंगे। इसके साथ ही कलेक्टर ने इस कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए निर्धारित रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था, स्वीप कार्यक्रम का नारा, स्व सहायता समूहो, युवा खेल प्रतिभागियों, महिला खेल जैसे कबड्डी, रस्सा-कस्सी, एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम, रैली समापन स्थल पर मंच, टेंट, कुर्सी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौपे हैं। कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को साइकल रैली-वॉकथान के लिए निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

*कलेक्टर ने सभी सीईओ और सीएमओ को ग्रामीण तथा नगरीय निकायों में विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के दिए हैं निर्देश*

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने जिले के सभी सीईओ और सीएमओ को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत 2 अगस्त को जिले के ग्रामीण तथा नगरीय निकायों में विशेष स्वीप कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों के मुख्यालय तथा सभी वार्डो में विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कॉलेज एवं स्कूलों में, प्रत्येक ग्राम एवं नगरीय क्षेत्रों में साइकिल रैली, प्रतीकात्मक मैराथन दौड़, मानव श्रृंखला तैयार करना, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली कार्यक्रम आयोजित कराए जाने कहा है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम सभा में निर्वाचक नामावली के पठन के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करना, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, लोक संगीत आदि कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीण-नगरीय क्षेत्रों से बूथ लेवल आइकॉन का चिन्हांकन, नववधू प्रवेश उत्सव, श्रमिक सम्मेलन, किसान सभा का आयोजन, नगरीय क्षेत्रों में वार्ड में सभा का आयोजन आदि कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित कर आवश्यक जानकारी और फोटोग्राफ्स जिला स्वीप नोडल अधिकारी सक्ती को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button