जांजगीर चाम्पा

बच्चे दुर्व्यसन एवं मोबाइल की लत से दूर रहें……. टी.आई. बिर्रा

जांजगीर-चांपा// बिर्रा// जनपद पंचायत बम्हनीडीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनडभरा में शासकीय नवीन महाविद्यालय बिर्रा के छात्र-छात्राओं द्वारा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर में उपरोक्त बातें बिर्रा थाना का थाना प्रभारी निरीक्षक जय कुमार साहू ने कही l बिर्रा थाना के अंतर्गत समीपस्थ ग्राम बनडभरा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के पंचम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे टी. आई. जे. के. साहू ने विधिवत महापुरुषों के चित्रों पर धूप अगरबत्ती प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया l उन्होंने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को कहा कि यह विद्यार्थी जीवन आप लोगों को बहुत कुछ सिखाता है l आप लोगों को बिना लायसेंस के गाड़ी नहीं चलाना चाहिए एवं तीन सवारी या तेज रफ़्तार से भी गाड़ी नहीं चलाना चाहिए l इससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इसी प्रकार उन्होंने ऑनलाइन होने वाले सायबर ठगी एवं मोबाइल की लत के बारे में भी जानकारी दिया । शासकीय  नवीन महाविद्यालय  बिर्रा से पहुंची हिंदी साहित्य की सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर सरोजिनी कोशले ने भी छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया l उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यहां से जो अनुशासन आप सीखकर अपने गांव या घर जायेंगे तब भी इस दिनचर्या का पालन अच्छी तरह करना होगा तभी आप सब अपने जीवन में एक अच्छा नागरिक बन पाएंगे l महाविद्यालय से आए अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक सौरभ शर्मा ने भी छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे शरीर के रोम रोम में प्रवाहित होना चाहिए और इसी तरह समाज में उसका फल मिलना चाहिए l शिविर  को ग्राम पंचायत बनडभरा के सरपंच  मनोज कुमार भारद्वाज ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने शिविर में आए समस्त शिविरार्थीयों की उज्जवल भविष्य की कामना की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया l उक्त बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम का आभार राष्ट्रीय सेवा योजना के सहायक कार्यक्रम अधिकारी कुमारी हितेश्वरी वर्मा ने किया।कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मोतीचन्द्र अनंत ने किया। इस अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय बिर्रा के छात्र-छात्राएं के अलावा स्कूली बच्चे और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

img 20251206 105614903205657797236038 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button