रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान में चित्रकला,निबंध एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

जांजगीर-चांपा // बिर्रा // रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया(बम्हनीडीह )द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत विद्यालय में दिनांक 23 सितंबर 2025 को दोपहर तीन बजे शिक्षा गुणवत्ता के साथ साथ एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसमें स्वच्छता और नशा मुक्ति विषय पर आधारित चित्रकला,निबंध एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और काल्पनिक शक्ति के माध्यम से स्वच्छ भारत का सपना साकार करने तथा समाज को नशा मुक्त बनाने का संदेश दिया। रंग-बिरंगे चित्रों और सारगर्भित निबंधों के माध्यम से छात्रों ने यह स्पष्ट किया कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि जीवन शैली का हिस्सा होनी चाहिए।कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों के शिक्षकों और अभिभावकों व शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सदस्य एवं प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया।साथ ही प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता और नशा मुक्ति जैसे विषय समाज की प्रगति और आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य से जुड़े हुए हैं। प्रतियोगिता पूर्ण करने के पश्चात् प्रतिभागी इशिका कश्यप कक्षा छठवीं प्रथम, देवकुमार कश्यप कक्षा छठवीं द्वितीय चित्रकला, वंदना कश्यप कक्षा सातवीं प्रथम,नंदनी जोशी कक्षा आठवीं द्वितीय निबंध,नागेश्वर वर्मा कक्षा आठवीं प्रथम, द्वितीय प्रतीक कश्यप कक्षा आठवीं द्वितीय निबंध को शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजू साहू व सदस्य गुलज़ार खान व शिक्षकों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे, एकादशियां मांझी,पितांबर प्रसाद कश्यप,टीकाराम गोपालन,कैलाश खूंटे,कौशल यादव,अनुपमा जांगड़े,अशोक जांगड़े,कौशल निराला,अभिभावक व एस एमसी के सदस्य उपस्थित रहे।