सक्ती-

शुष्क दिवस पूर्व आबकारी विभाग सक्ती की बड़ी कार्यवाही

सक्ती // सक्ती कलेक्टर के निर्देश और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17/12/25 को आबकारी वृत्त सक्ती द्वारा बड़ी कार्यवाही की गयी है।गुरु घासीदास जयंती कल 18 दिसंबर 2025 को शासन के द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है। अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल ने वार्ड नंबर 1  सक्ति में छापामार कार्रवाई की। जिसमें आज मदिरा दुकान बंद होने पर अवैध रूप से महुआ शराब बेचने के लिए भारी तादाद में रखा महुआ लाहन रखा गया था उसे बरामद किया लगभग 50 बोरे में प्रत्येक में 20 किलो कुल 1000 किलो महुआ लाहन जिससे हजारों लीटर महुआ शराब बनाई जानी थी उसे मौके पर ही बरामद करके सैंपल लेकर नष्ट किया गया।इसी के साथ झाड़ियां में छुपा कर रखा गया लगभग 40 बोतल प्रत्येक में दो-दो लीटर कुल 80 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया। आबकारी विभाग द्वारा बताया गया है आगे भी इसी प्रकार अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की जाती रहेगी।उपरोक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल साथ में आबकारी आरक्षक संजीव भगत और अन्य स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button