“OPERATION NISCHAY” न्यू ईयर ईव के मद्देनजर पार्टियों में एम.डी.एम.ए. ड्रग्स सप्लाय करने वाले बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश

ईवेंट ऑगेनाईजर एवं नागपुर के तस्कर सहित कुल 05 गिरफ्तार
थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत वरण अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में रेड कार्यवाही कर एम.डी.एम.ए ड्रग्स के साथ सभी को पकड़ा गया रंगे हाथ
तस्कर शुभम राजूधावड़े है मूलतः नागपुर महाराष्ट्र का निवासी
प्रकरण में संलिप्त है विधि के साथ संघर्षरत 01 बालिका
रायपुर में एम.डी.एम.ए ड्रग्स का मुख्य सप्लायर है, आरोपी पराग बरछा उर्फ रघु
आरोपी अमन शर्मा है पराग बरछा का साथी सप्लायर
आरोपी शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन के फ्लैट में किया जा रहा था माल का सप्लाय
सभी के कब्जे से कुल 10 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स एवं नगदी रकम किया गया है जप्त
घटना में प्रयुक्त 04 नग मोबाईल फोन भी किया गया है जप्त
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 3,50,000/- रूपये
सिंडिकेट में शामिल अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास
सभी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 286/25 धारा 21बी, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध
प्रकरण में की जा रहीं है END TO END कार्यवाही
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
रायपुर // पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘के तहत मादक पदार्थाे की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है। इसी तारतम्य में दिनांक 23.12.2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत वरण अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में कुछ व्यक्ति अपने पास एम.डी.एम.ए. ड्रग्स रखें है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को आरोपियों की पतासाजी कर एम.डी.एम.ए ड्रग्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा अपार्टमेंट के फ्लैट की पतासाजी कर चिन्हांकित कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान फ्लैट में 04 पुरूष एवं 01 युवती उपस्थित मिली, जिन्होने पूछताछ में अपना नाम पराग बरछा उर्फ रघु, शुभम राजूधावड़े, अमन शर्मा, शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन होना बताने के साथ युवती विधि के साथ संघर्षरत बालिका थी। टीम के सदस्यों द्वारा पांचों की तलााश्ी लेने पर सभी के पास से एम.डी.एम.ए ड्रग्स होना पाया गया।एम.डी.एम.ए. के संबंध में सभी से कड़ाई से पूछताछ करने पर नागपुर निवासी तस्कर शुभम राजूधावड़े द्वारा नागपुर से एम.डी.एम.ए ड्रग्स लाना बताया गया साथ ही जांच में पाया गया कि पराग बरछा उर्फ रघु, रायपुर में एम.डी.एम.ए ड्रग्स का मेन सप्लायर है जो न्यू ईयर के मद्देनजर बड़े-बड़े होटलो में आयोजित होने वाले पार्टियों में ड्रग्स के सप्लाय हेतु थाना न्यू राजेन्द्र नगर स्थित शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन के वरण अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में अपने साथी अमन शर्मा एवं विधि के साथ संघर्षरत बालिका के साथ अन्य ईवेंट ऑरगेनाईजर ऋषभ सिंह राजपूत एवं मोह. माजिद को सप्लाय करने हेतु उपस्थित होना बताया।जिस पर सभी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से *10 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स एवं 04 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 20,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 3,50,000/- रूपये जप्त कर सभी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 286/25 धारा 21बी, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सिंडिकेट में शामिल अन्य आरोपियान फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
*गिरफ्तार -*
*01. पराग बरछा उर्फ रघु पिता स्व. भावेश बरछा उम्र 23 साल निवासी डागा ज्वेलर्स के सामने वाली गली, कैलाशपुरी थाना पुरानी बस्ती रायपुर। (मुख्य सप्लायर)*
*02. शुभम राजूधावड़े पिता राजू धावड़े उम्र 31 साल निवासी जूना बगड़गंज, कुम्हारा टोली भण्डारा रोड थाना नंदनवन जिला नागपुर महाराष्ट्र। (नागपुर तस्कर)*
*03. अमन शर्मा पिता राजेश शर्मा उम्र 26 साल निवासी वरण अपार्टमेंट बी ब्लॉक फ्लैट नं. 501 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।*
*04. शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन पिता मनोज सिंघनापुरे उम्र 28 साल निवासी वरण अपार्टमेंट बी ब्लॉक फ्लैट नं. 501 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।*
*05. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालिका।*
कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह, उनि मुकेश सोनी, सतीश पुरिया, सउनि अतुलेश राय, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. विजय पटेल, गुरूदयाल सिंह, घनश्याम साहू, संतोष दुबे, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. विकास क्षत्रीय, दिलीप जांगड़े, बोधेन मिश्रा, मनोज सिंह, अजय चौधरी, मुनीर रजा, शिवम द्विवेदी, वीरेन्द्र बहादुर, अभिषेक सिंह तोमर, नितेश राजपूत, पुरूषोत्तम सिन्हा, म.आर. बबीता देवांगन, मंदाकिनी धु्रव, क्यालजोंग लेपचा, टी.जी.आर. शंकर यादव तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से उनि लखेश गंगेश की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।




