जांजगीर चाम्पा

जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने संतन महंत को सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी; बनाए गए PWD के विधायक प्रतिनिधि

जांजगीर चाम्पा // जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक बालेश्वर साहू ने क्षेत्र के विकास कार्यों को नई गति देने और लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यों की बेहतर निगरानी के लिए अपनी टीम का विस्तार किया है। विधायक बालेश्वर साहू ने संतन महंत की सक्रियता और निष्ठा को देखते हुए उन्हें जांजगीर-चाम्पा जिले के लोक निर्माण विभाग (PWD) का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

*विकास कार्यों में आएगी तेजी*

विधायक बालेश्वर साहू ने इस नियुक्ति के माध्यम से स्पष्ट संकेत दिया है कि वे विधानसभा क्षेत्र की सड़कों, पुल-पुलियों और सरकारी भवनों के निर्माण में किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। संतन महंत अब विभाग की महत्वपूर्ण बैठकों में विधायक का पक्ष रखेंगे और निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता व प्रगति की सीधे निगरानी करेंगे।

*संतन महंत ने जताया नेतृत्व पर भरोसा*

अपनी नियुक्ति के बाद संतन महंत ने विधायक बालेश्वर साहू के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने कहा

“मैं विधायक जी का हृदय से आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के योग्य समझा। मेरा मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना होगा कि पीडब्ल्यूडी के माध्यम से होने वाले सभी विकास कार्य समय सीमा के भीतर पूरे हों और जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएँ मिलें। मैं विभाग और विधायक कार्यालय के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करूँगा।”
*क्षेत्र में हर्ष की लहर*
संतन महंत को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। लोगों का मानना है कि संतन महंत के पास स्थानीय समस्याओं की गहरी समझ है, जिससे लोक निर्माण विभाग से संबंधित जनशिकायतों का निराकरण अब और भी तेजी से हो सकेगा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने संतन महंत को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और विधायक बालेश्वर साहू के इस निर्णय की सराहना की।

img 20251224 1610237424137216314755543 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button