जांजगीर चाम्पा

सुघ्घर पढ़वईया योजना: शैक्षणिक सत्र 2022-23 में किये गए आंकलन में संभाग स्तर में जिले का परिणाम उत्कृष्ट

जांजगीर-चांपा 06 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य में बच्चों की गुणवत्ता सुधार एवं विद्यार्थियों में बुनियादी दक्षतायें विकसित करने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 14 नवम्बर 2022 को बाल दिवस के अवसर पर सुघ्घर पढ़वाईया योजना का शुभारंभ किया गया था।सुघ्घर पढ़वईया जिला नोडल अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा श्री आर के तिवारी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एससीएआरटी, आईएएसई बिलासपुर, सीटीई रायपुर एवं समस्त डीआईईटीएस के अकादमिक सदस्यों द्वारा राज्य के कुल 721 विद्यालयों का आंकलन किया गया जिसमें 543 प्राथमिक विद्यालय एवं 178 उच्च प्राथमिक विद्यालय को शामिल किया गया। आंकलन में 543 प्राथमिक विद्यालयों में 32 प्लैटिनम, 13 गोल्ड एवं 17 सिल्वर सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले विद्यालयों में विभाजित जिला सक्ती से शास प्राथमिक शाला मसनियाकला को गोल्डन सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है तथा शास. प्राथमिक शाला असौंदा को सिल्वर सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार जांजगीर जिले से 2 विद्यालय, शास. प्राथमिक शाला कालोनी गंज पंतोरा एवं शास. प्राथमिक शाला बैजलपुर को सिल्वर सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार राज्य के 178 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के आंकलन में 03 प्लैटिनम, 02 गोल्ड एवं 04 विद्यालयों को सिल्वर सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ जिसमें जांजगीर-चांपा के 02 विद्यालय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहरिया को गोल्ड सर्टिफिकेट एवं शास. माध्यमिक शाला बनारी को सिल्वर सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। उच्च प्राथमिक शाला में सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले विद्यालयों में बिलासपुर संभाग से केवल जांजगीर-चांपा एवं विभाजित जिला सक्ती के उक्त 03 विद्यालय का नाम सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिये चयनित किया गया है।जांजगीर-चांपा जिले में 1 से 8 तक के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं के द्वारा सुघ्घर पढ़वईया पोर्टल में पंजीयन किया गया था। सभी विद्यालयों के द्वारा स्वआकलन करने के बाद थर्ड पार्टी आंकलन के लिये चौलेंज किया गया था। जिसके तहत इन विद्यालयों का आंकलन कर रैंकिंग प्रदाय किया गया जिसमें 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक वालों को प्लैटिनम, 85 से 90 अंक प्राप्त करने वालों को गोल्ड एवं 80 से 85 अंक प्राप्त करने वाले विद्यालय को सिल्वर सर्टिफिकेट देने का प्रावधान किया गया था। आंकलन का परिणाम में जिले का प्रदर्शन सराहनीय व उत्कृष्ट रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button